विश्व कप क्रिकेट

विश्व कप क्रिकेट शुरू हो गया है . हम सब जानते है और मानते हैं की क्रिकेट हमारा धर्म है और अब हम इस धर्म के गंगा में स्नान कर रहे हैं. भारत ने पहला मैच जीत लिया लेकिन शायद उतने आसानी से नहीं जितने आसानी से श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड ने अपने छोटे प्रतिद्वंदियों को हराया. भारत के लिए तो यह सिर्फ शुरुआत है.. आगे कई मक़ाम आने वाले हैं...

आशा ही नहीं अपितु विश्वास है की आगे और अच्छा खेलेंगे और कप जीतेंगे..

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिल संस्कार - दुर्बाक्षत मंत्र (Durbakshat Mantra)

हमारे अन्दर बसता अपना गाँव

नए वर्ष 2012 की शुरुआत ग़ालिब और दिल्ली से..